बागीदौरा: छीछ गांव में महालक्ष्मी माता मंदिर में धूमधाम से मनाया गया 27वां पाटोत्सव कार्यक्रम
छींछ कस्बे में स्थित श्रीमाली ब्राह्मण समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी माता मंदिर में ,27 वां पाटोत्सव आज सोमवार सुबह 11बजे से धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रातः काल से ही पंडित पंकज जोशी एवं पंडित कपिल के आचार्यत्व में गणपति, मातृका, प्रधान देवी, नवग्रह, रुद्र, योगिनी, भैरव, वास्तु देव सहित सभी स्थापित देवताओं का पूजन हुआ। महालक्ष्मी माता का पंचामृत से अभिषेक, 108 कमल