रामपुर: स्वार क्षेत्र की महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए, एएसपी से की शिकायत- पति मुझसे नहीं, पैसों से करता है प्यार
Rampur, Rampur | Jan 10, 2026 स्वार क्षेत्र की महिला ने अपने पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह के ऑफिस में शनिवार की दोपहर 1:30 बजे शिकायत की अपर पुलिस अधीक्षक में महिला थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई की निर्देश दिए हैं महिला ने कहा है कि मेरे पति ने शादी के बाद जमीन भेज दी। मुझे मारपीट करके घर से बाहर कर दिया में पति के खिलाफ कार्यवाही चाहती हूं।