धनवार: झारखंड: प्रसिद्ध धनवार छठ मेला की तैयारी शुरू, उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़
झारखंड का विख्यात धनवार छठ मेला इस साल भी भव्य रूप में आयोजित होने जा रहा है। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर धनवार में तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ट्रक से बांस आदि गिराया जा रहा था। प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग तक मेले की सफलता को लेकर कमर कस चुके हैं।