थानेसर: कुरुक्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो आरोपियों को 4 किलो 850 ग्राम डोडा/चूरापोस्त के साथ किया गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपी शेखर उर्फ़ बिल्ली वासी कालका जिला पंचकूला व नीरज चौहान उर्फ़ नीजू वासी दयोटि जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को काबू किया है। आरोपियों के कब्ज़ा से 4 किलो 850 ग्राम डोडा/चूरापोस्त किया बरामद किया।आरोपियों को अदालत में पेश अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया गया।