बदलापुर: मजीठी गांव में प्रेम विवाह के एक साल बाद पति फरार, पत्नी ने ससुराल वालों पर मारपीट का लगाया आरोप
महाराजगंज थाना क्षेत्र के मजीठी गांव के महेंद्र बिंद की पत्नी सीमा का आरोप है कि 1 साल पहले उसका प्रेम विवाह हुआ था तब से उसके पति उसे पत्नी के तौर पर रखा था करीब दो माह पहले उसके पति को ससुराल वालों ने घर से कहीं भगा दिया इसके बाद से लगातार ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज देते हुए मारपीट करते हैं और मंगलसूत्र भी तोड़ दिए.