चौनपुर के पिंडरा में दलित-आदिवासियों की 90 वर्षाे से बंदोबस्त भूमि पर जबरन अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है। बंदोबस्त मालिकों के द्वारा जमीन पर आज भी फसल लगायी गयी, जिसे भू माफिया ने जबरन जेसीबी से नष्ट कर बाउंड्री के लिए नींव खोद डाली है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसका पूरजोर विरोध किया।