ऑपरेशन गुप्त” के तहत रोहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा, बजरी से भरा बिना नम्बरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, भाकरीवाला निवासी चालक शेषाराम गिरफ्तार, MMDR एक्ट व BNS की धाराओं में मामला दर्ज, रोहट थाना क्षेत्र के मंडली दर्जियान से भाकरीवाला की ओर आते वक्त की कार्रवाई, SP आदर्श सिद्धू का बयान – “पाली पुलिस द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ आगे भी सख