पूर्णिया के गुलाबबाग टी0ओ0पी0 (सदर थाना) ने बीते दिन चोरी के सामानों के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Purnea East, Purnia | Jan 11, 2026
पूर्णिया के गुलाबबाग टी0ओ0पी0 (सदर थाना) के द्वारा चोरी की बिजली का बोर्ड 4 पीस, बिजली के बोर्ड का फ्रेम 4 पीस, बेसिन पाइप 6 पीस,स्टील का नल 10 पीस एवं अन्य सामानों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया अभियुक्त अमन शर्मा,, 2. शिवम मलिक, 3. मो0 अवैश जिला पूर्णिया को निवासी अग्रिम कार्रवाई करते हुए रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया