ईसागढ़: ईसागढ़ तहसील में पटवारी को थप्पड़ मारने वाली महिला पर मामला दर्ज, महिला ने एसपी और कलेक्टर को भी दिया आवेदन
ईसागढ़ तहसील में पटवारी को महिला द्वारा थप्पड़ मारने का मामला अब और गर्मा गया है। पटवारी द्वारा ईसागढ़ थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को शाम पांच बजे महिला लक्ष्मीबाई पर शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, महिला का आरोप है कि पटवारी ने रुपए लेने के बावजूद उसका काम नहीं किया।