जसवंतनगर: पुलिस ने बस स्टैंड चौराहे पिंक बूथ पर गरीब बच्चों को बांटे उपहार और मिठाइयां, दीपावली पर बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान
जसवंतनगर पुलिस ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया। पुलिस कर्मियों ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर मिठाइयां, उपहार और फुलझड़ियां बांटीं, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान आई। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी कमल भाटी के नेतृत्व में बस स्टैंड चौराहे स्थित पिंक बूथ पर आयोजित किया गया। दीपावली की रौनक के बीच पुलिस ने इन बच्चों के साथ खुशियां साझा कीं।