जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलापुर में कुछ दबंग लोगों ने गरीब का आशियाना पुरानी रंजिश के चलते जला दिया। जानकारी के अनुसार बता दें कि गरीब दबंगों की एफआईआर करने के लिए थाने में पहुंचा तो पुलिस ने आवेदन लेकर भाग दिया गरीब की झोपड़ी में रखा हुआ घर गृहस्ती का सारा सामान हुआ जलकर खाक देखते हैं गरीबों को कब तक मिलेगा इंसाफ।