नईसराय: नई सराय क्षेत्र में आसमान पर छाए बादल, किसानों की बढ़ी चिंता
मंगलवार को आसमान पर छाए बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल वर्तमान समय में मक्का की कटाई का सीजन जोरो पर चल रहा है। ऐसे में यदि बारिश होती है तो किसानों की फसल खराब हो जाएगी। इस बार अतिवृष्टि के चलते ज्यादातर मक्का की फसल गलकर खराब हो चुकी है। जबकि, कई किसान तो लगातार बारिश के चलते खेतों में बुवाई ही नहीं कर सके।