मितौली: ब्लाक बेहजम में तैनात ग्राम विकास अधिकारी का व्हाट्सएप हैक करने की कोशिश, अधिकारी ने बेहजम चौकी में की शिकायत
आज सोमवार दिनांक 15 सितंबर 2025 को 10:00 बजे विकासखंड बेहजम में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात संदीप चौधरी ने नीमगांव थाने की बेहजम चौकी में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर बार-बार ओटीपी भेज कर मोबाइल हैक करने की की जा रही कोशिश ,वही प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच में जुटी बेहजम पुलिस ।