जशपुर: पुणे से आए पर्यटकों को जशपुर के पर्यटन स्थल और संस्कृति खूब भाए
ट्रैवल स्टार्टअप ट्रिप्पी हिल्स ने अनएक्सप्लोर्ड बस्तर के साथ मिलकर एक संगठित टूर के द्वारा पुणे से आए पर्यटकों को जशपुर की विविधताओं से बुधवार की दोपहर 2 बजे रूबरू कराया। पर्यटकों ने जशपुर के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। कैलाश गुफा की रहस्यमयी संरचना ने सभी को आकर्षित किया, वहीं राजपुरी जलप्रपात और रानीदह जलप्रपात की गूँजती धाराओं ने प्रकृति की शक्ति और