अनूपगढ़: अनूपगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गोदारा ने नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम करने की दी चेतावनी
व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गोदारा ने प्रशासन को नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम करने की चेतावनी दी है। अध्यक्ष ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे बताया कि सीसीआई के द्वारा नरमे की खरीद एक ही केंद्र पर की जा रही है जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर सोमवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे नंबर 911 को जाम किया जाएगा।