रजौली: रिवाइटल प्रचार वाहन और दवा विक्रेताओं के बीच विवाद, सेंपल बेचने का आरोप
Rajauli, Nawada | Nov 24, 2025 रजौली के पुरानी बस स्टैंड स्थित ओम मेडिकल के पास रिवाइटल प्रचार वाहन और स्थानीय दवा विक्रेता संघ के बीच जोरदार नोकझोंक हो गई। संघ के प्रखंड अध्यक्ष व्यास प्रसाद और सचिव संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि प्रचार वाहन (मैजिक नंबर यूपी70एनटी9624) के कर्मी सेंपल दवाइयों को पैसे लेकर ग्रामीणों में बेच रहे हैं । जानकारी सोमवार को 3 बजे प्राप्त ।