चंदला: घूरा पुरवा आंगनबाड़ी केंद्र के सामने जलभराव, बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, जिम्मेदार सरपंच सचिव मौन <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
चंदला तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत घूरा पुरवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के सामने नालियों का पानी जमा रहने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जलभराव के कारण बच्चों और अभिभावकों को आंगनबाड़ी पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिसकी सूचना परियोजना कार्यालय को भी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।