कांकेर: शहर के सिंगारभाट स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी में गरबा नाइट का भव्य आयोजन किया गया
Kanker, Kanker | Oct 1, 2025 नवरात्रि पर्व के अवसर पर कांकेर शहर से लगे सिंगारभाट स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी में पांच दिवसीय गरबा नाइट का आयोजन किया गया पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी का माहौल उल्लास और भक्ति से सराबोर रहा हर दिन अलग अलग थीम पर आयोजित गरबा में छोटे बड़े सभी लोग उत्साह से शामिल हुए। रोजाना रात 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित होने वाले गरबा से पहले माता दुर्गा की आरती की जाती थी म