मुरैना नगर: बस स्टैंड की सब्जी मंडी पर सख्त कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने परिसर खाली कराया, मंडी नए स्थान पर लगेगी
मुरैना में कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद ननि ने बस स्टैंड पर लग रही सब्जी मंडी को आज सुबह खाली करा दिया।लंबे समय से फैल रही गंदगी और यातायात बाधा को देखते हुए निगम ने रविवार को चेतावनी दी थी।कार्रवाई के बाद स्टेडियम के पास नए स्थान को जेसीबी से साफ कर दुकानदारों को वहीं दुकान लगाने के निर्देश दिए गए।वहीं दोबारा बस स्टैंड क्षेत्र में मंडी लगाई तो कार्रवाही होग।