अररिया: अररिया व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश ने गांजा तस्कर पिता-पुत्र को 14-14 वर्ष की सुनाई सजा
Araria, Araria | Sep 19, 2025 स्पीडी ट्रायल के तहत व्यवहार न्यायालय अररिया के एडीजे 01 मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने 1589 किलोग्राम गांजा तस्करी का मामला प्रमाणित होने पर गांजा तस्कर पिता पुत्र क्रमशः 59 वर्षीय पिता मो अब्बास उर्फ मो अब्दुल उर्फ अब्दुल अब्बास मो मुख़्तार व 24 वर्षीय मो तौहिद उर्फ तनवीर अंसारी को चौदह चौदह वर्षों की सजा सुनाई है।