शंभूगंज: विरनौधा गांव के युवक को नौकरी के नाम पर ₹25000 की ठगी, बंधक बनाकर पीटा
विरनौधा गांव के युवक विकास कुमार से कंपनी में नौकरी लगने के नाम पर ₹25000 ठग लिए। जिसके बाद फिर कंम्पनी में काम करने के नाम पर बुलाकर 19 दिनों तक बंधक बना लिया। इसके बाद फिर किसी तरह बहाना बनाकर भाग कर घर पहुंचे। जहां गुरुवार को दोपहर बाद करीब 4:00 बजे पीड़ित युवक विकास कुमार शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगाया है।