कोडरमा: झुमरी तिलैया दीपावली की रंगीन रोशनी में नहाया, झंडा चौक बना आकर्षण का केंद्र
दीपावली के शुभ अवसर पर पूरा झुमरी तिलैया शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। शहर की गलियां, मकान और दुकानें सजी हुई लाइटों से ऐसे चमक रहीं थीं मानो धरती पर सितारे उतर आए हों। रात होते ही आसमान में सतरंगी पटाखों की बौछार ने पूरे वातावरण को रंगीन बना दिया। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने आतिशबाज़ी और दीयों की रोशनी का आनंद लिया।