ईट गांव निवासी स्वर्गीय राम मनोहर का 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप जो बाइक पर कपड़ों की फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रोज की भांति वह कपड़े की फेरी करने निकला था। जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के हरदो व ऐलई गांव के बीच पहुंची तभी अचानक रोड़ पर साइकिल सवार आ गया। साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।जिससे कुलदीप गंभीर रूप से घायल ह