पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर गांव में जबरन तीन तलाक देने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पृथ्वीनगर निवासी इसराफील शेख ने अपनी पत्नी अफसारा खातुन उर्फ अफसारा बीबी को डाक के माध्यम से तलाक का पत्र भेजकर तीन तलाक दे दिया। इस घटना के बाद पीड़िता ने महिला थाना में पति इसराफील शेख, ससुर महबूल शेख, सास हसनारा बीबी, नजरुल शेख और रमजान शेख के खिलाफ।