केतार: परसोडीह गांव के वृद्ध महिला का सात साल से वृद्धा पेंशन बंद,चालू कराने के लिए काट रही चक्कर
Ketar, Garhwa | Feb 17, 2024 वृद्ध महिला का सात साल से वृद्धा पेंशन बंद, केतार प्रखंड क्षेत्र के परसोंडीह गांव निवासी सुकती कुंवर को पिछले सात वर्ष से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण भुखमरी के कगार पर है। शुक्रवार को अपनी बंद पेंशन को चालू कराने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची थी। जहां अधिकारीयों से मिलना चाह रही थी। परंतु अधिकारीयों के जनसुनवाई कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण