कुरडेग: कुरडेग के कुटमाकछार डुमरडीह मिशन के पास स्कॉर्पियो और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार दंपति घायल
Kurdeg, Simdega | Nov 10, 2025 कुरडेग के कुटमाकछार डूमरडीह मिशन के पास सोमवार को 3:00 बजे स्कॉर्पियो और स्कूटी में सीधी टक्कर हुई टक्कर में पति-पत्नी लंबी रूप से घायल हो गए ।घटना में स्कूटी स्कॉर्पियो के नीचे चली गई मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और स्कार्पियो सवार व्यक्ति और स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।