नारदीगंज: नारदीगंज रोड में बाइक से गिरने से एक लड़की जख्मी, अस्पताल में कराया गया इलाज
नारदीगंज रोड में बाइक से गिरने से एक लड़की जख्मी हो गई है। जख्मी लड़की की पहचान कोमल कुमारी के रूप में किया गया है। भाई के साथ बैठ कर आ रही थी इसी दौरान गिर गई है। आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस ने मदद किया है। सोमवार को 11:15 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।