डुमरांव: डुमरांव में लंबित बाईपास परियोजना पर विधायक बोले- भूमि अधिग्रहण और आरओबी को लेकर फंसा पेंच, जल्द निकलेगा समाधान
Dumraon, Buxar | Dec 10, 2025 डुमरांव में लंबित बाईपास की परियोजना को लेकर नवनिर्वाचित विधायक राहुल कुमार सिंह ने अहम जानकारी दी है। विधायक ने बुधवार की सुबह 9 बजे बताया कि इस मामले में वो प्रधान सचिव से मिले। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी जिले में आगमन के दौरान अवगत कराया जहां से आश्वासन मिला है कि जल्द ही इस परियोजना को पूरा किया जाएगा।