इटावा: कोतवाली इलाके में अज्ञात कारणों से पुराने टायर के गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
Etawah, Etawah | Oct 22, 2025 कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने टायर के गोदाम में अचानक अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार रात करीब 9 बजे आग लग गई,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के चलते आग पर काबू पाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।