चरखी दादरी: पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने च.दादरी में शोरूमों का दौरा किया, जीएसटी पर दी प्रतिक्रिया
हरियाणा के पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार बुधवार को च.दादरी पहुंचे। जहां उन्होंने शहर में कई शोरूमों का दौरा किया। वहीं स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वे मीडिया से भी रुबरू हुए और जीएसटी दरों में कटौती को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।