बेमेतरा: बेमेतरा जिले में औसत से कम वर्षा के कारण जल संकट, ग्रीष्मकालीन धान की फसल की बोआई पर प्रतिबंध
बेमेतरा जिले में इस वर्ष औसत से कम वर्षा होने के कारण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बढ़ती समस्या को देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर ने जिले में ग्रीष्मकालीन धान की फसल की बोआई पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि जल संसाधनों का संरक्षण किया जा सके और आगामी गर्मी के मौसम में पीने व सिंचाई के पानी की कमी से बचा जा सके।