इछावर: इछावर कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक, ट्रैक्टर-ट्रालियों की लगी कतारें
सीहोर: जिले के इछावर कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक। जिले के इछावर की कृषि उपज मंडी में सोमवार को सोयाबीन की बंपर आवक देखने को मिली है बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में सोयाबीन लेकर पहुंचे हैं, जिसके चलते चारों तरफ ट्रैक्टर ट्रालियां ही ट्रैक्टर ट्रालियां नजर आई।