गोवर्धन: बाबा कढ़ेरा स्कूल की बस की टक्कर से एक छात्र की हुई मौत
गोवर्धन:बाबा कढ़ेरा स्कूल की बस ने छात्र में मारी टक्कर हादसे में भतीजे की मौत चाचा को आई मामूली चोटे चाचा भतीजे हेयरसेलून पर कटिंग करने जा रहे थे तभी गोवर्धन भवनपुरा जमुनावता मार्ग पर शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे बस ने बाइक में टक्कर मार दी घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला