बदनावर: जयदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में निकली भव्य चुनरी कलश यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
Badnawar, Dhar | Sep 28, 2025 बदनावर -प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजन आप और हम के निवेदक जयदीप सिंह पंवार पवार जिम्मी की नेतृत्व में भव्य मातृशक्ति चुनरी कलश यात्रा का आयोजन रविवार को सुबह 11:00 किया गया।बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर से पूजा के पश्चात यात्रा प्रारंभ हुई।