रोहड़ू: HPMC रोहडू के ब्रांच मैनेजर संजय वर्मा ने कहा, बागवानों को सेब की बोरियों की पर्ची दी जा रही है, बागवान लोग परेशान न हों
Rohru, Shimla | Sep 15, 2025 आज सोमवार को 4:23 के आसपास जानकारी देते हुए।HPMC रोहडू के ब्रांच मैनेजर संजय वर्मा ने कहा। काफी बागवानों की शिकायत आती रहती है कि एचपीएमसी द्वारा उनकी सेब की बौरीयां की परचियां नहीं दी जा रही है। ऐसा नहीं है बागवानों को परिचय दी जा रही है। वहीं कई जगह बागवानो की सेब की बोरिया सड़कों पर है। जिसको लेने का कार्य भी चालू है तथा रोज ट्रैक लोड करके जा रहे हैं।