आज़मगढ़: सीओ सदर आस्था जायसवाल ने जहानागंज थाने का किया सख्त मुआयना, रिकॉर्ड से लेकर व्यवस्था तक हर मोर्चे पर परखी तैयारियां
सीओ सदर आस्था जायसवाल ने मंगलवार को जहानागंज का त्रैमासिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं अभिलेख जनसुनवाई और अपराध नियंत्रण की तैयारी की गहराई से निरीक्षण किया साथी थाना कार्यालय मालखाना कंप्यूटर कक्ष हवालात महिला हेल्प टैक्स आगंतु पंजिका बीट पुस्तिका अपराध रजिस्टर और जीडी सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया