सैदपुर: गंगा पुल पर मिली महिला की चप्पल और शॉल, कूदने की आशंका में गोताखोरों ने नदी में घंटों की तलाश की, नहीं लगा सुराग
सैदपुर को चंदौली से जोड़ने वाले गंगा पुल पर 55 वर्षीय महिला की शॉल और चप्पल देख सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही महिला के परिजन बदहवास होकर भागते हुए पुल पर पहुँचे। शॉल और चप्पल की पहचान कर नदी में कूदने की आशंका जताई। सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से महिला की तलाश शुरू कराई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।