दलौदा: दलोदा सहित जिले भर में यूरिया खाद के लिए किसान घंटों से यूरिया केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं
मंदसौर सहित जिले भर में किसान काफी चिंतित यूरिया खाद नहीं मिलने के कारण दलोदा में लगी किसानों की लंबी कतारे पाऊती रखकर लगाया गया किसानों द्वारा नंबर,किसानों की मांग है कि यूरिया खाद हमें हमारे गांव की ही सोसाइटी में दी जाए जिससे हम लोगों को इतनी दूर आना बचे और होने वाली परेशानी से निजात मिले,