सतपुली: नवरात्रि के मौके पर बिलखेत चौक से आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुडा तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सोमवार को 10 बजे
आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन के द्वारा बिल खेत चौक से मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा जिसमें कीर्तन मंडली में बढ़कर भाग लिया और नांचते ,गाते माता के जयकारों के साथ मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की बड़े धूमधाम से यह अवसर पर मिशन के अध्यक्ष मदन सिंह रावत सचिव सौम दत्त नैथानी, सहसचिव राजेंद्र रावत कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी ,संरक्षक जय किसान नैथानी सुधा डोभ