कुडू: लोहरदगा में जीवित्पुत्रिका व्रत श्रद्धा से मनाया गया, माताओं ने संतान की लंबी आयु की कामना की
Kuru, Lohardaga | Sep 14, 2025 लोहरदगा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्रों तक रविवार शाम 4:00 बजेजीवित्पुत्रिका जितिया व्रत की पूजा आस्था और धूमधाम से संपन्न हुई। रविवार को सूर्योदय के साथ ही माताओं ने अपने बच्चों की कुशलता के लिए निर्जला उपवास रखा। दोपहर बाद से देर शाम तक उन्होंने घरों और मंदिरों में आयोजित सामूहिक पूजा-अर्चना में भाग लेते हुए जिमूतवाहन तथा चील-सियार की कथा सुनी।