नुआंव: देव दीपावली मना कर वाराणसी से नुआव घर लौट रहे युवक की भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर हुई मौत
Nuaon, Kaimur | Nov 7, 2025 जानकारी के अनुसार देव दीपावली मना कर वाराणसी से नुआंव गांव का युवक अभिषेक उर्फ गोलू लौट रहा था। जब भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के समीप युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई मृतक युवक का शव पहुंच शुक्रवार की सुबह नुआंव गांव जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना रहा। मृतक युवक नुआंव गांव निवासी सिंहासन यादव का पुत्र अभिषेक उर्फ गोलू बताया जाता है।