एनएच-31 पर बीते 14 नवंबर को नवगछिया जीरोमाइल के पास ट्रक की चपेट में आने से घायल नया टोला विश्वपुरिया गांव निवासी चिंतन कुमार साह (26) और उनके तीन वर्षीय भतीजा शिशु कुमार की घटना के दिन ही मौत हो गई थी. घटना में चिंतन की पत्नी रेणु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसका इलाज के दौरान मायागंज में मौत हो गयी.