नजीबाबाद में 12 जनवरी व 13 जनवरी की बीती रात्रि 12:30 बजे के करीब सेंट मैरी अस्पताल के समीप फ्लाईओवर के पास ऑल्टो कार संख्या यूं के 08 के 8453 की टक्कर सामने से आ रही नई स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई जिससे होटल स्वामी निवासी सेंट मैरी कॉलोनी सत्यम चौधरी उम्र 26 वर्ष की दुर्घटना में मौत हो गई।घटना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल सत्यम को उपचार को भेजा।