कटंगी: क्षेत्र भर में मनाया गया मरारी पोला, कल होगी गोवर्धन पूजा और गाय खिलाने की रस्म अदा की जाएगी
लक्ष्मी पूजा के ठीक दूसरे दिन यानी आज मंगलवार की शाम 06 बजे क्षेत्र भर में मरारी पोला बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंदीवाड़ा, जराहमोहगांव सहित अन्य गांवों में पशुधन की पूजा अर्चना की गई। मुंदीवाड़ा में राणा हनुमान सिंह ट्रस्ट ने किसानों को उपहार भेंट किए। ट्रस्टी विजय सिंह सरस्वार ने गांव के किसानों के साथ पूजा अर्चना की