त्योंदा: बागरो चौराहा के पास दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल
Tyonda, Vidisha | Nov 20, 2025 जानकारी में बताया गया कि गुरुवार की दिन 11:00 के करीब बगरू चौराहा के पास खेरवाड़ा के नजदीक रामबाबू लोधी अपनी बाइक से अपने घर साजन खेड़ी जा रहा था तभी सामने से एक बाइक आगे से टकरा गई जिसमें रामबाबू लोधी एवं उसकी पत्नी साधना लोधी और बच्ची प्रियांशी लोधी एवं एक अन्य युवक को गंभीर चोट लगी जिन्हें प्यौदस्वास्थ्य केंद्र लाइव जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्