गलियाकोट: डेचा गांव में मां के साथ जंगल से निकले 15_20 दिन के तीन शावक सूखे कुएं में घिरे ,बचाया
वन्यजीवो के भोजन पानी के संकट की दर्द भरी तस्वीरें आई सामने, डेचा गांव में तीन शावको के घुर्राने से बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी। सूखे कुएं से तीनो शावको को रेस्क्यू किया गया विनविभाग की और से । शावक में से एक नर और दो मादा शावक है। शावक भूखे और प्यासे थे ,शावको बोतल से पानी और गाय का दूध पिलाया गया।