कोंडागांव: फरसगांव में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 2 वाहनों से बड़ेडोंगर निवासी लखन साहू के 176 बोरी धान ज़ब्त
SDM के नेतृत्व में राजस्व,खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान फरसगांव से बड़ेडोगर रोड में दो वाहनों में नियम विरुद्ध 176 बोरी धान परिवहन करते पाया गया।जिसे जांच के बाद मंडी अधिनियम के अंतर्गतधान को जप्त किया गया है.पिकअप वाहन में 70 बोरी व 407 वाहन में 105 बोरी धान जप्त किए हैं.धान बड़ेडोगर निवासी लखन प्रसाद साहू का है