ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: किले की प्राचीर से कूदी नवयुवती, पहचान नहीं, पुलिस ने सभी थानों को किया सूचित
ऐतिहासिक किले की तलहटी में एक बार फिर लड़की की लाश मिली है. संभावना है कि लड़की ने किले की प्राचीर से कूद कर जान दी है लड़की कौन है और किन परिस्थितियों में वह किले से कूदी है या गिराई गई है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है ग्वालियर पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवती के बारे में पतारसी की है लेकिन लड़की की पहचान नहीं हो सकी हैआसपास के थानों कोसूचनाभेजी गईहै