बाराचट्टी: सुलेबटा पावर ग्रिड में जे.ई. का विदाई समारोह, जे.ई. से एस.डी.ओ. बने मखदुमपुर
बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबटा पावर ग्रिड में जेई राजेश कुमार की तबादला के बाद सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जेई ने मंगलवार को 12 बजे दिन में बताया कि जेई के बाद प्रमोशन हुआ है जो एसडीओ पोस्ट जहानाबाद के मखदुमपुर। इनकी बाराचट्टी में कार्यकाल तकरीबन 40 महीने की रही।