जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि निशांत सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा व प्रतिभा सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-5 बीघापुर द्वारा मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ तहसील पुरवा अंतर्गत ग्राम जेरा थाना मौरावां एवं तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम गढ़ाकोला एवं कटहर थाना पुरवा में दबिश देकर कुल 124 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।